टेंडर केयर होम में 'हिन्दी सप्ताह' आयोजन २०१८
Pooja Kulkarni
प्रत्येक वर्ष ' हिन्दी सप्ताह ' उत्साहपूर्वक एवम् रोचक ढंग से मनाने की परम्परा को जारी रखते हुए इस वर्ष भी हिन्दी सप्ताह ज्ञानवर्धक एवम् रँगारंग कार्यक्रम के साथ 8 सितंबर से 12 सितंबर तक मनाया गया।
टेंडर केयर होम में 'हिन्दी सप्ताह' आयोजन
इसके अन्तर्गत भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई । सप्ताह का प्रारंभ 8 सितंबर को काव्य वाचन प्रतियोगिता एवम् भाषण प्रतियोगिता से किया गया।कहानी सुनाने की उर्दू शैली ' दासताँगोई ' कार्यक्रम में छात्रों ने संत कबीर, निजामुद्दीन औलिया, ए पी जे अब्दुल कलाम की दास्ताँ के साथ साथ 'एलिस इन वंडर लैंड ' कहानी को भी नए अंदाज में पेश करके दर्शकों का मन मोह लिया । समाज में जागरूकता फैलाने के लिए पथनाट्य एक सशक्त माध्यम है ।इस प्रयोजन हेतु एक पथनाट्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें मोबाईल, जंक फ़ूड के दुष्प्रभावों को बताने के साथ साथ स्वच्छता एवम् सडक सुरक्षा का संदेश भी दिया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन पाठशाला की संचालिका श्रीमती शैलेजा केकरे, प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल केकरे, उप प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता पाटिल,हैड मिस्टरेस श्रीमती वैशाली पाटिल के मार्गदर्शन में हिन्दी विभाग प्रमुख श्रीमती राजवीर कौर एवम् सभी सदस्यों के सम्मिलित प्रयास से हुआ।
